देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश पर बयान दिया है. बंशीधर भगत ने अपने पिछले बयान पर बोलते हुए कहा कि अगर डॉ. इंदिरा हृदयेश को उनके बयान से गहरा घाव लगा है तो वह डॉक्टर से इसका इलाज करवाएं.
बंशीधर भगत ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना हल्द्वानी से आने वाले भाजपा और कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग लगातार बरकरार है. जहां एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कांग्रेसी नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश पर दिए गए बयान से सियासी हड़कंप मच गया था तो वहीं इस पर सत्ता पक्ष की ओर से बैकफुट पर आते हुए माफी भी मांगी गई थी.
मगर, इसके बावजूद भी इंदिरा हृदयेश लगातार इस बयान को लेकर सरकार और भाजपा को घेरने में लगी हैं. वे हर बार कह रही हैं कि बंशीधर भगत के बयान से उन्हें गहरा घाव पहुंचा है. जिस पर दोबारा बंशीधर भगत ने इसका जवाब दिया है.
पढ़ें--तालाब भरकर बनाना चाहते थे दुकानें, SDM ने दिया मिट्टी हटाने का आदेश
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को उनके बयान से गहरा घाव लगा है तो वह इसका इलाज डॉक्टर से करवाएं. भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उनके द्वारा जो टिप्पणी की गई थी उस पर उन्होंने हृदय से दुख जताते हुए माफी मांग ली है. इसके बाद भी अगर कोई घाव नेता प्रतिपक्ष निर्देश के मन में मौजूद है तो इसका इलाज डॉक्टर ही कर सकता है.