नैनीताल/विकासनगर/ऋषिकेश/मसूरी/रामनगर/गदरपुर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयान के बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में जगह-जगह बंशीधर भगत का पुतला दहन कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष से मांगी की मांग कर रहे हैं. हालांकि, भगत के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाने के बाद प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष से ट्वीट कर माफी मांग ली है. तो वहीं, बंशीधर भगत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि हमारे पहाड़ में ये आम भाषा है.अमूमन हम दिनचर्या में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को कष्ट पहुंचा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी.
विकासनगर में भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर किया गया. साथ ही बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया. इस दौरान संजय किशोर ने कहा कि किसी भी समाज में इस प्रकार की भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती. बंशीधर भगत भाजपा के नेतृत्व कर रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि इन लोगों की मानसिकता कितनी संकीर्ण है. उनकी नेता पर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी निंदनीय है. महासचिव पूनम तंवर ने कहा कि राज्य महिला आयोग को इस बयान का संज्ञान लेकर बंशीधर भगत के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए, यह अपमानित भाषा पूरी मातृशक्ति अपमान है.
मांफी मांगे बंशीधर भगत- कांग्रेस
ऋषिकेश में भी कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका और आक्रोश व्यक्ति किया. इस मौके पर जिला महामंत्री एकांत गोयल ने कहा कि भाजपा सत्ता के गुरुर में आकर आमयर्यादित हो रही है. एक महिला पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी शर्म की बात है. इसके साथ ही मधु जोशी ने भी कहा कि बंशीधर भगत जल्द से जल्द नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगे, नहीं तो समस्त कांग्रेसी भगत के खिलाफ उग्र आन्दोलन करेंगे.
मसूरी में महिला कांग्रेस ने फूंका बंशीधर भगत का पुतला
मसूरी में भी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गांधी चौक पर बंशीधर भगत का पुतला फूंका. इस मौके पर जसवीर कौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद को अनुशासित पार्टी कहती है, लेकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंषीधर भगत सभी मार्यादाओं को भूलकर नेता प्रतिपक्ष के प्रति अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की बात करने वाली पार्टी का असली चेहरा नजर आता है. कौर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को नेता प्रतिपक्ष से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
रामनगर में भी कांग्रेस ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका
रामनगर में भी नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉक्टर निशांत पपने ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान से भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बयान से देश व प्रदेश की महिलाओं का अपमान हुआ है. उन्होंने भाजपा हाईकमान से शीघ्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निष्कासन की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की है.
पढ़ें- इंदिरा पर बंशीधर भगत की टिप्पणी पर मचा घमासान, सीएम ने मांगी माफी