उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश पर दिए बयान से गरमाई सियासत, प्रदेशभर में फूंका गया बंशीधर भगत का पुतला - बंशीधर भगत का पुतला फूंका

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद कांग्रेस में रोष है. बुधवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बंशीधर भगत का पुतला फूंका.

Uttarakhand Congress
Uttarakhand Congress

By

Published : Jan 6, 2021, 6:30 PM IST

नैनीताल/विकासनगर/ऋषिकेश/मसूरी/रामनगर/गदरपुर:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयान के बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेशभर में जगह-जगह बंशीधर भगत का पुतला दहन कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष से मांगी की मांग कर रहे हैं. हालांकि, भगत के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाने के बाद प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नेता प्रतिपक्ष से ट्वीट कर माफी मांग ली है. तो वहीं, बंशीधर भगत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि हमारे पहाड़ में ये आम भाषा है.अमूमन हम दिनचर्या में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को कष्ट पहुंचा है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी.

विकासनगर में भी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर किया गया. साथ ही बंशीधर भगत का पुतला दहन किया गया. इस दौरान संजय किशोर ने कहा कि किसी भी समाज में इस प्रकार की भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती. बंशीधर भगत भाजपा के नेतृत्व कर रहे हैं, जिससे प्रतीत होता है कि इन लोगों की मानसिकता कितनी संकीर्ण है. उनकी नेता पर इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी निंदनीय है. महासचिव पूनम तंवर ने कहा कि राज्य महिला आयोग को इस बयान का संज्ञान लेकर बंशीधर भगत के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए, यह अपमानित भाषा पूरी मातृशक्ति अपमान है.

मांफी मांगे बंशीधर भगत- कांग्रेस

ऋषिकेश में भी कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका और आक्रोश व्यक्ति किया. इस मौके पर जिला महामंत्री एकांत गोयल ने कहा कि भाजपा सत्ता के गुरुर में आकर आमयर्यादित हो रही है. एक महिला पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी शर्म की बात है. इसके साथ ही मधु जोशी ने भी कहा कि बंशीधर भगत जल्द से जल्द नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगे, नहीं तो समस्त कांग्रेसी भगत के खिलाफ उग्र आन्दोलन करेंगे.

मसूरी में महिला कांग्रेस ने फूंका बंशीधर भगत का पुतला

मसूरी में भी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गांधी चौक पर बंशीधर भगत का पुतला फूंका. इस मौके पर जसवीर कौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद को अनुशासित पार्टी कहती है, लेकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंषीधर भगत सभी मार्यादाओं को भूलकर नेता प्रतिपक्ष के प्रति अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की बात करने वाली पार्टी का असली चेहरा नजर आता है. कौर ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को नेता प्रतिपक्ष से सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

रामनगर में भी कांग्रेस ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका

रामनगर में भी नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉक्टर निशांत पपने ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान से भाजपा का असली चेहरा उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बयान से देश व प्रदेश की महिलाओं का अपमान हुआ है. उन्होंने भाजपा हाईकमान से शीघ्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निष्कासन की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की है.

पढ़ें- इंदिरा पर बंशीधर भगत की टिप्पणी पर मचा घमासान, सीएम ने मांगी माफी

भाजपा की कथनी और करनी में अंतर- यूथ कांग्रेस

उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद मचे सियासी घमासान के बीच नैनीताल के भीमताल में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सूरज कांति ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देती है, दूसरी ओर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान से पार्टी की कथनी और करनी का पता चलता है.

अमर्यादित बयान के लिए नेता प्रतिपक्ष के चरण छूकर माफी मांगे भगत- कुंजवाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ टिप्पणी करने पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने भगत को सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस अमर्यादित भाषा के लिए भगत इंदिरा हृदयेश से चरण छूकर माफी मांगे. बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में चूर है. उन्हें जनता व उनके हित की कोई चिंता नहीं है.

पढ़ें- बंशीधर भगत ने इंदिरा हृदयेश को लेकर दिए गए बयान पर दी सफाई, नहीं मांगी माफी

जो मातृशक्ति का सम्मान नहीं कर सकता, उसे स्वयं सम्मानित होने का अधिकार नहीं- रीना कपूर

गदरपुर में भी कांग्रेसियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंका. इसके साथ ही कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष रीना कपूर ने दिनेशपुर स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक ओर बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ औैर महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद कर अपने आप को अनुशासित पार्टी का प्रतीक मानते हैं. उन्होंने कहा बंशीधर भगत को उत्तराखंड के मातृशक्ति से माफी मांगनी चाहिए और तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि जो मातृशक्ति का सम्मान नहीं कर सकता. उसे स्वयं भी सम्मानित होने का कोई अधिकार नहीं है.

मांफी मांगे भगत, नहीं भेंट करूंगी चूड़िया- सरिता आर्य

नैनीताल में बंशीधर भगत के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस सड़कों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंका. इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि अगर जल्द ही बंशीधर भगत ने हृदय से माफी नहीं मांगी, तो आने वाले समय में महिला कांग्रेस प्रदेशभर में लगातार बंशीधर भगत का पुतला दहन करते रहेगी. उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत इंदिरा हृदयेश से माफी नहीं मांगें, तो वह खुद बंशीधर भगत के घर जाकर उनको चूड़ियां भेंट करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details