देहरादून: बंशीधर भगत को बतौर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद संभाले हुए एक साल का वक्त पूरा हो गया है. उनके एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पार्टी प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय महामंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को अध्यक्ष बने आज एक साल पूरा हो गया. वहीं, जब उनकी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हुई तब से लेकर अब तक उनका कार्यकाल सामान्य संगठनात्मक गतिविधियों के तहत ही रहा है. इस दौरान प्रदेश में कोई चुनाव नहीं हुआ है, जिसके आधार पर उनके परफॉर्मेंस का आकलन किया जाए.
हालांकि आगे आने वाला समय उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष रहे अजय भट्ट का कार्यकाल बेहद सफल माना जाता है. क्योंकि अजय भट्ट के रहते प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और कई कीर्तिमान पार्टी ने स्थापित किए. लेकिन अब प्रदेश की बागडोर बंशीधर भगत के हाथों में है. ऐसे में देखना होगा बंशीधर पार्टी को कैसे आगे ले जाते हैं.
ये भी पढ़ें:क्या पुराने अनुभवों से सीख लेकर सियासी दांव खेल रहे हैं हरदा, जानिए क्या है माजरा?
बंशीधर भगत के इस एक साल के कार्यकाल में कुछ विवादित टिप्पणियां भी की, जो प्रदेश की राजनीति में सुर्खियां बनी. बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित पार्टी कोर ग्रुप की वैठक में मुख्यमंत्री ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सह प्रभारी रेखा वर्मा, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.