देहरादूनः उत्तराखंड में नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी हो गई. सांसद अजय भट्ट का कार्यकाल पूरा होने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत को प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है. नैनीताल जिले के कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत की गिनती राज्य के तेजतर्रार नेताओं में होती है. नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पदभार संभालते ही संगठन को विस्तार देने का कार्य शुरू कर दिया है.
ताजपोशी के बाद सबसे पहले उन्होंने उधम सिंह नगर के तीन मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. जल्द दी उनके द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की जाएगी. बंशीधर भगत पर 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी है. इस दिशा में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ये नियुक्तियां कर अपनी रणनीति शुरु कर दी है.
पिछले कुछ समय से उधम सिंह नगर जिले में तीन मंडल अध्यक्ष के पद रिक्त चल रहे हैं. बंशीधर भगत ने चार्ज संभालते ही इन तीनों मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. जहां राकेश सिंह को रुद्रपुर उत्तर, सुशील यादव को रुद्रपुर दक्षिण और हरीश कुमार खानदानी को किच्छा ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि इन तीनों मंडलों के पदों पर अनेक भाजपा नेता लंबे वक्त से दावेदारी कर रहे थे. स्थानीय नेता इसके लिए लंबे समय से जोड़ तोड़ भी कर रहे थे.