उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बन्नू बिरादरी धूमधाम से मनाएगी दशहरा महोत्सव, CM धामी होंगे मुख्य अतिथि - दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी

कोरोना काल के 2 साल बाद एक बार फिर से बन्नू बिरादरी देहरादून में भव्य और बड़े हर्षोल्लास के साथ दशहरा कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. परेड ग्राउंड में दो साल बाद एक बार फिर से दशहरे पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन किया जाएगा. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे.

Etv Bharat
बन्नू बिरादरी धूमधाम से मनाएगी दशहरा महोत्सव

By

Published : Sep 30, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 7:18 PM IST

देहरादून: बन्नू बिरादरी की ओर से देहरादून का मुख्य दशहरा कार्यक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल बाद परेड ग्राउंड में इस बार रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को दहन किया जाएगा. प्रशासन के सहयोग से इस बार भव्य दशहरा मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है.

देहरादून में गठित प्रथम दशहरा कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मण दास विरमानी रहे हैं. पिछले 75 सालों से बन्नू बिरादरी देहरादून में भव्य दशहरे का आयोजन करती आ रही है. बीते 2 वर्षों में कोरोना के कारण बिरादरी की ओर से दशहरा कार्यक्रम सूक्ष्म रखा गया था, लेकिन इस बार दशहरा कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास और भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है. दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

बन्नू बिरादरी धूमधाम से मनाएगी दशहरा महोत्सव
ये भी पढ़ें: देहरादून एसएसपी ने बैठक में दिए सख्त निर्देश, वर्कआउट परसेंटेज कम होने पर नपेंगे थाना प्रभारी

दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के प्रधान संतोष सिंह नागपाल ने कहा इस बार रावण 65 फीट, मेघनाथ 60 और कुंभकरण 55 फीट का होगा. उन्होंने बताया कि भव्य आतिशबाजी के साथ इस बार बीते 2 सालों की कसर भी पूरी की जाएगी. लंका को भी भव्य स्वरूप दिया गया है. इस बार लंका को बनाने में कागजों की बजाए कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. इस बार पुतलों में स्पेशल लाइटिंग लगाई गई है. ताकि लोग दूर से भी पुतला दहन को देख सकें.

बता दें कि इस वर्ष बन्नू बिरादरी ने दशहरा महोत्सव बड़ी धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया है. 2 साल बाद लोग परेड ग्राउंड में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों को दहन होते हुए देख सकते हैं. दशहरा कमेटी के मुताबिक प्रशासन के सहयोग से इस बार भव्य दशहरा मनाने की समूची तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details