उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

बुधवार शाम सचिवालय में हुई बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधित्व मौजूद रहे. तभी बैठक में ये निर्णय लिया गया.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Apr 2, 2020, 11:49 AM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के लोगों को लिए राहत की खबर आई है. लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में बैंकों के खुलने का समय बढ़ाया गया है. उत्तराखंड में बैंक अब सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक खुलेंगे. इसी संबंध में बुधवार शाम को सूबे के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

बुधवार शाम सचिवालय में हुई बैठक में सभी बैंकों के प्रतिनिधित्व मौजूद रहे. नए फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत को लेकर बैंकों में होने वाले कामकाज की समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि लॉकडाउन के चलते बैंकिंग सेक्टर का काम प्रभावित न हो. बैठक में निर्णल लिया गया है कि बैंक शाखाएं हर रोज सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेंगी. इसके अतिरिक्त बैंकों को उनके कामकाज निपटाने के लिए दो घंटा अतिरिक्त भी मिलेगा.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र की जनता से अपील- तबलीगी जमात में शामिल लोगों को ढूंढने में करें मदद

दरअसल, राज्य सरकार का पूरा फोकस लॉकडाउन के चलते गरीबों, असहायों, निराश्रितों समेत आम लोगों को परेशानी से निजात दिलाने पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित सामाजिक सुरक्षा पेंशन पैकेज पात्रों के खातों में तुरंत पहुंचाने के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को बैंकों के साथ बैठककर सामाजिक सुरक्षा पेंशन खाताधारकों के खातों समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि लॉकडाउन के एत सप्ताह बीत जाने के बाद अब लोगों को सामान और पैसों से संबंधित दिक्कतें आने लगी है. जिसके बाद बैंकिंग सेक्टर में राहत देते हुए सरकार ने सभी बैंकों की शाखाओं को सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक आम लोगों के लिए खोलने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details