देहरादूनःवित्तीय वर्ष 2019 के क्लोजिंग का आज आखरी दिन है. ऐसे में आगामी दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. लिहाजा बैंक से संबंधित कोई भी काम नहीं होंगे. घर पर ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें.
दरअसल, 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म होता है. जिसके बाद अगले दिन यानी 1 अप्रैल को बैंक बंद रहते हैं. जबकि, इस बार 2 अप्रैल को रामनवमी के चलते सार्वजनिक अवकाश है. ऐसे में आगामी 2 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. लिहाजा कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन करें और घर पर ही रहें.