देहरादून: सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के रिकवरी ऑफिस मैनेजर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बैंक मैनेजर जुनैद खान ने बैंक लोन रिकवरी एजेंट अमित शर्मा से कमीशन की रकम बहाली करने के लिए 50 प्रतिशत रिश्वत मांगी थी.
बैंक लोन रिकवरी मामले में दोनों के समझौता करने पर 50 हजार की रिश्वत तय हुई थी. शिकायतकर्ता फर्म एजेंट के अनुसार शनिवार को देहरादून के एश्लेहॉल के निकट तय स्थान और रुपयों के लेनदेन के समय सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जुनेद खान को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई टीम ने कार्रवाई के बाद आरोपी मैनेजर के घर में छापेमारी की कार्रवाई भी की है. फिलहाल, रविवार को आरोपी बैंक मैनेजर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस के बाद अब आबकारी विभाग विवादों में, घर में शराब मिलने पर व्यापारी को बेरहमी से पीटा