उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 50 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर रंगे हाथ गिरफ्तार

राज्य में बैंक मैनेजर को सीबीआई की टीम ने लोन रिकवरी एजेंट से 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के घर पर छापेमारी कर दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं.

50 हजार की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर गिरफ्तार.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:49 PM IST

देहरादून: सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के रिकवरी ऑफिस मैनेजर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बैंक मैनेजर जुनैद खान ने बैंक लोन रिकवरी एजेंट अमित शर्मा से कमीशन की रकम बहाली करने के लिए 50 प्रतिशत रिश्वत मांगी थी.

बैंक लोन रिकवरी मामले में दोनों के समझौता करने पर 50 हजार की रिश्वत तय हुई थी. शिकायतकर्ता फर्म एजेंट के अनुसार शनिवार को देहरादून के एश्लेहॉल के निकट तय स्थान और रुपयों के लेनदेन के समय सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर जुनेद खान को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई टीम ने कार्रवाई के बाद आरोपी मैनेजर के घर में छापेमारी की कार्रवाई भी की है. फिलहाल, रविवार को आरोपी बैंक मैनेजर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस के बाद अब आबकारी विभाग विवादों में, घर में शराब मिलने पर व्यापारी को बेरहमी से पीटा

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शिकायतकर्ता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वह एक फर्म के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन की रकम रिकवरी करने का कार्य अधिकारिक एजेंसी के रूप में करता है. ऐसे में उसके काम के बदले लगभग 8 लाख रुपये बैंक की तरफ से कमीशन बनता है. अपने कमीशन की रकम हासिल करने के लिए उसने इंदिरा नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा रीजनल ऑफिस के मैनेजर के जुनैद खान से संपर्क किया था.

यह भी पढ़ें:मोबाइल नेटवर्क से महरूम ब्लॉक मुख्यालय, क्या ऐसे बनेगा DIGITAL इंडिया ?

मैनेजर जुनैद खान ने बैंक से बहाली करने के लिए कमीशन की रकम 50 प्रतिशत मांगी थी. इस दौरान रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के घर पर छापेमारी कर सीबीआई ने दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं. फिलहाल कई दस्तावेजों में गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर उनकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details