देहरादून:अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बचा है तो जल्द कर लें. वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक चार दिन लगातार बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आपका बैंक का कोई काम रह गया है और इस महीने के आखिर में बैंक जाकर उसे पूरा करना चाहते हैं तो वो नहीं होगा.
अगस्त महीन के आखिर हफ्ते में त्यौहरों के चलते बैंक बंद रहेगे. इस महीने 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच चार दिनों तक बैंक लगातार बंद रहेंगे. 28 अगस्त को चौथा शनिवार पड़ रहा है. इसीलिए शनिवार को बैंक नहीं खुलेगा. बता दें कि हर महीन के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है.
वहीं 29 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक नहीं खोले जाएंगे. जबकि 30 और 31 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) के चलते बंद बैंक की छुट्टियां रहेगी. क्योंकि कहीं पर जन्माष्टमी 30 अगस्त तो कहीं 31 को मनाई जा रही है.
पढ़ें- राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को सौगात, 11 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा