देहरादून: फर्जी दस्तावेज दिखाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 32 लाख का चूना लगाने वाले आरोपी कृपाल सिंह को पुलिस ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को सोमवार को न्यायालय पेश करेगी. वहीं पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दे दी है. फिलहाल पुलिस अन्य सभी आरोपियों की तलाश कर रही है.
थाना बंसत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वकील विजय भूषण ने आरोपी के खिलाफ बैंक से तकरीबन 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के संबंध में छह मुकदमे पंजीकृत कराए थे. तहरीर के आधार पर आरोपी कृपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बताया कि आरोपी कृपाल सिंह ने खुद को शुभ प्रीमियर नाम की एक कंपनी का डॉयरेक्टर बताया था.