देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने एक बैंककर्मी को लोगों के बैंकखातों से पैसे गबन करने पर गिरफ्तार किया है. आरोपी निशांत सडाना साल 2015 से 2021 तक यूनियन बैंक शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद पर कार्यरत था. दरअसल आरोपी को कैसीनो तीन पत्ती ऑनलाइन गेम की लत है. जिसके चलते पैसों की जरूरत होने पर अपने पद का दुरुपयोग किया और बैंक में एक महिला खाता धारक के 40 लाख रुपए के फिक्स डिपाजिट को धोखाधड़ी कर अपनी पत्नी व अन्य के खातों में ट्रांसफर करते हुए उक्त धनराशि का गबन किया.
ऑनलाइन तीन पत्ती खेल के चक्कर में बैंक कर्मी ने किया 40 लाख का गबन, पुलिस ने किया गिरफ्तार - निशांत सडाना निवासी पशुपति हाईट्स
हम आए दिन पैसों को लेकर होने वाली धोखाधड़ी के मामले सुनते रहते हैं. लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें एक बैंककर्मी ने अपनी बैंक की खाताधारक महिला के 40 लाख रुपये धोखे से उड़ा दिये. दरअसल बैंककर्मी ऑनलाइन गेम का आदी था. इसी के चलते उसने अपने सारे पैसे उड़ा दिये और धनराशि कम पड़ने पर खाताधारक के फिक्स डिपॉजिट भी नहीं छोड़े.
पत्नी के खाते में किये पैसे ट्रांसफर: अभियुक्त वर्तमान में सहायक प्रबन्धक (निलम्बित) हल्द्वानी में कार्यरत है. 25 अप्रैल को यूनियन बैंक शाखा प्रबन्धक चेतन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि निशांत सडाना निवासी पशुपति हाईट्स के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके तहत आरोपी निशांत सडाना साल 2015 से 2021 तक इसी शाखा में सहायक प्रबन्धक के पद तैनात था. इस दौरान उसके द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक में एक महिला खाता धारक के 40 लाख रुपए के फिक्स डिपॉजिट को धोखाधड़ी कर अपनी पत्नी के और अन्य खातों में ट्रांसफर करते हुए धनराशि का गबन किया गया.
महिला के खाते से उड़ाये 40 लाख: हालांकि बैंक प्रशासन द्वारा पीड़ित महिला के गबन किए गए 40 लाख रुपए वापस कर दिए गए थे. कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू की और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी निशांत सडाना को गिरफ्तार किया. आरोपी वर्तमान में सहायक प्रबन्धक (निलम्बित) हल्द्वानी में कार्यरत है. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी को ऑनलाइन कैसीनो तीन पत्ती खेल की लत लगने के कारण उसके द्वारा स्वयं और परिवार के पास जो भी नकद धनराशि थी, उसे खेल में उड़ा दिया. इसके बाद पास पैसा न रहने पर उसके द्वारा अपने बैंक की एक महिला खाताधारक के खाते से फिक्स डिपाजिट किये गये 40 लाख रुपए धोखे से उड़ा दिये. इन पैसों को उसने पत्नी व अपने अन्य पहचान वालों के खातों में ट्रांसफर कर उस धनराशि को भी ऑनलाइन कैसीनो तीन पत्ती गेम में लगाकर उड़ा दिया.
ये भी पढ़ें: IELTS परीक्षा की OMR शीट से छेड़खानी करने वाले तीन नकल माफिया अरेस्ट, कारस्तानी सुनेंगे तो उड़ जाएंगे होश