उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक की बढ़ी मुश्किलें, इस वजह से फंसे - उत्तराखंड राजस्व विभाग

जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक को दुर्घटना का क्लेम नहीं देना भारी पड़ गया है. दरअसल, उनपर राजस्व विभाग की टीम ने जल संस्थान से जुड़े मामले पर कार्रवाई करते हुए उनका निजी बैंक खाता सीज कर दिया है.

rishikesh
जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक की बढ़ी मुश्किलें

By

Published : Feb 19, 2021, 7:00 PM IST

ऋषिकेश:राजस्व विभाग की टीम ने जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) का ऋषिकेश स्थित एक निजी बैंक शाखा में खाता सीज कर दिया है. इसकी वजह दुर्घटना में जख्मी युवक को क्लेम का भुगतान नहीं करना बताया जा रहा है. करीब 27 लाख रुपए राजस्व टीम सीजीएम के उक्त बैंक अकाउंट से रिकवर कर चुकी है, जबकि अभी लगभग 13 लाख रुपए रिकवर होना बाकी हैं.

पढ़ें-महाकुंभ की SOP को लेकर देहरादून पुलिस मुख्यालय में अंतरराज्यीय मंथन बैठक

वहीं, राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. जल संस्थान की ऋषिकेश सब डिविजन से संबंधित इस बैंक खाते के सीज होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्व विभाग का कहना है कि अभी बकाया वसूली के लिए भी कोशिशें जारी हैं. विभाग की इस कार्रवाई से जल संस्थान के अधिकारी सकते में हैं.

जलकल अभियंता अनिल ने ये बताया

जलकल अभियंता अनिल नेगी ने बताया कि खाता सीज करने से संबंधित कोई भी जानकारी राजस्व विभाग की टीम ने उन्हें नहीं दी थी. इस बाबत विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. फिलहाल अन्य बैंक खातों से काम चलाया जा रहा है.

क्या है मामला
बता दें कि, यह मामला साल 2017 का बताया जा रहा है. श्यामपुर क्षेत्र में वाटर सप्लाई टैंकर की चपेट में आकर एक युवक के जख्मी होने की पुष्टि जल संस्थान के अधिकारियों ने की है. बताया कि युवक ने ही विभाग के खिलाफ केस दर्ज कराया था. यह मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा था.

पढ़ें-छेड़छाड़ मामले में रुड़की मेयर सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

तहसील के संग्रह ने क्या कहा

वहीं, ऋषिकेश तहसील के संग्रह अमीन वीर सिंह बिष्ट ने बताया कि अधिशासी अभियंता गढ़वाल जल संस्थान पर दुर्घटना का क्लेम बकाया था. जिसकी कुल राशि 40 लाख रुपए है. फिलहाल 27 लाख 43 हजार 297 रुपए की वसूली की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details