उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की इन दो महिला अधिकारियों को मिला एशिया पैसिफिक लीडरशिप अवॉर्ड - Uttarakhand Guide Commissioner

पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण फैलने के बाद प्रदेश की स्काउट-गाइड यूनिट ने आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद हर स्तर पर की थी. जिसके लिए इन दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.

महिला अधिकारी
महिला अधिकारी

By

Published : May 3, 2021, 9:09 PM IST

देहरादून: स्काउट गाइड में एशिया स्तर पर मिलने वाले सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में शामिल एशिया पैसिफिक लीडरशिप अवॉर्ड फॉर कमिश्नर के लिए राज्य स्तर पर उत्तराखंड गाइड कमिश्नर बंदना गर्ब्‍याल और जिला स्तर पर जिला स्काउट-गाइड कमिश्नर आशा रानी पैन्यूली का चयन हुआ है.

अपने कुशल नेतृत्व और स्पष्ट दृष्टिकोण के चलते शिक्षा विभाग में कार्यरत इन दोनों महिलाओं ने पूरे एशिया महाद्वीप में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. कोरोनाकाल में उत्तराखंड में प्रशासन व जनसामान्य की स्काउट-गाइड की ओर से की गई मदद के लिए दोनों कमिश्नर को यह अवार्ड दिया गया है.

पढ़ें-धोनी के पैतृक गांव में अनोखी शादी, पहले हुई ऑनलाइन शादी, फिर ऐसे निभाई गईं रस्में

उत्तराखंड गाइड कमिश्नर बंदना गर्ब्‍याल ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए हर साल जिला स्तर एवं राज्य स्तर से गाइड यानी कि महिला कमिश्नर का चयन उनके कार्य के आधार पर किया जाता है. जिला स्तर के नाम राज्य स्तर के अधिकारी चयनित कर कर केंद्र को भेजते हैं और राज्य स्तर के अधिकारियों का चयन खुद केंद्र द्वारा किया जाता है.

वहीं केंद्रीय स्तर के चयन मानकों पर खरा उतरने के बाद केंद्रीय कमेटी चयनित अधिकारियों के नाम इस सम्मान के लिए भेजती है. बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण फैलने के बाद प्रदेश की स्काउट-गाइड यूनिट ने आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद हर स्तर पर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details