ऋषिकेश:विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को विधानसभा में दैनिक इस्तेमाल के लिए कोई भी चीनी ब्रांड के उपकरण का इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत अभियान की तरफ बढ़ना है तो स्वदेशी उत्पाद को मजबूत करना होगा. इसके साथ ही स्पीकर ने ऋषिकेश विधानसभा के लोगों से चीन आइटम का बहिष्कार करने की अपील की है.
उत्तराखंड विधानसभा में चाइनीज आइटम के इस्तेमाल पर रोक, स्पीकर ने दिए आदेश - Chinese items in Uttarakhand Assembly
स्पीकर ने विधानसभा में दैनिक इस्तेमाल के लिए कोई भी चीनी ब्रांड के उपकरण का इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है.
विधानसभा में होगा चीनी उत्पादों का बहिष्कार, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश
पढ़े-आखिर कौन लगा जाता है यहां शवों को ठिकाने? अज्ञात लाशों का कब्रगाह बनता जा रहा जिला
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा के कर्मचारियों से भी अपील की है कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी को अपनाएं, साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा भी चीन से संबंध रखने वाले कई ऐप को बंद कर दिया गया है, इसलिए अब हम सभी को भी चीन से संबंध रखने वाली हर चीज का बहिष्कार करना होगा.
Last Updated : Jul 17, 2020, 5:44 PM IST