देहरादून:मैदान से ट्रांसफर हुए पुलिस जवानों को जल्द ही पहाड़ चढ़ना पड़ेगा. पुलिस विभाग में ट्रांसफर पर शासन स्तर से लगी रोक हटने के बाद गढ़वाल रेंज स्तर पर इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. गढ़वाल रेंज से सालों पहले मैदानी इलाकों में पुलिस जवानों के तबादले हुए थे, जिसमें 19 इंस्पेक्टर, 108 सब इंस्पेक्टर शामिल थे. लेकिन अप्रैल माह में कोविड के मद्देनजर शासन स्तर से इस ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब हटा दिया गया है.
गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि ट्रांसफर पर लगी रोक का शासनादेश हुआ है. आदेश के मिलते ही जल्द ही जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए जाएंगे और ट्रांसफर हुए पुलिस जवानों को जल्द ही मूल तैनाती के लिए रिलीव किया जाएगा. मतलब साफ है कि लंबे वक्त से अपनी सेटिंग मैदानी इलाकों में बिठा चुके पुलिस जवानों को पहाड़ जल्द चढ़ाया जाएगा. ऐसे में उन जवानों ने जरूर सुकून की सांस ली है, जो पहाड़ी इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे थे.