देहरादून: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड से चलने वाली परिवहन की बसों में नियम कायदे सख्त कर दिए गए हैं. अब अगर आपको देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए परिवहन की बस में जाना है तो रास्ते में आपको कहीं भी उतारा नहीं जाएगा. यानी देहरादून आईएसबीटी से यात्री सीधे आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंचकर ही उतरेंगे. इस दौरान रास्ते में न किसी सवारी को उतारा जाएगा और न ही चढ़ाया जाएगा.
देहरादून आईएसबीटी में यात्रियों की कोरोना जांच
वहीं, दिल्ली से उत्तराखंड परिवहन की बसों में बैठकर देहरादून आईएसबीटी पहुंचने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटीजन टेस्ट करेगी. दिल्ली से देहरादून पहुंचने वाले सभी यात्रियों के नाम पते नोट करने के बाद उन पर नजर रखी जाएगी.