उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए वन अनुसंधान संस्थान से अच्छी खबर, पर्यटक कर सकेंगे एफआरआई का दीदार

देहरादून एफआरआई में बीते दिनों गुलदार के आतंक की वजह से सैलानियों के घूमने पर पाबंदी लग गई थी. वहीं पाबंदी हटने के बाद सैलानी इस खूबसूरत जगह का दीदार कर सकेंगे. जबकि हर साल देहरादून एफआरआई घूमने वालों की तादाद अच्छी खासी होती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 8, 2023, 9:42 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वन अनुसंधान संस्थान (FRI) ने सर्कुलर जारी करते हुए एक बार फिर संस्थान के दरवाजे पर्यटकों के लिए खोले जाने की जानकारी दी है. हाल ही में वन अनुसंधान संस्थान ने पर्यटकों पर संस्थान में दाखिल होने को लेकर पाबंदी लगाई थी. जिसे अब खत्म कर दिया गया है. इस नए आदेश के बाद पर्यटक एफआरआई में पहले की तरह प्राकृतिक सौंदर्य और हेरिटेज भवन का दीदार कर सकेंगे.

गुलदार के आतंक की वजह से था बंद:देहरादून एफआरआई (Dehradun FRI) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है, खास तौर पर प्रकृति का आनंद लेने वालों के लिए तो यह जगह बेहद खास (Dehradun FRI Tourism) रहती है. शायद यही कारण है कि हर साल हजारों लोग देहरादून के एफआरआई में यहां मौजूद नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन कोरोनाकाल के दौरान लंबे समय तक वन अनुसंधान संस्थान ने पर्यटकों के लिए यहां पर दाखिल होने को लेकर पाबंदी लगाई थी. हालांकि इसके बाद एफआरआई के दरवाजे आगंतुकों के लिए खोल दिए गए. लेकिन पिछले दिनों गुलदार के आतंक की वजह से एफआरआई एक बार फिर पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.
पढ़ें-फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में कोरोना के 107 नए मरीज मिले, बाहरी लोगों की एंट्री बंद

घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प:वन अनुसंधान संस्थान के फैसले के बाद पर्यटकों में खासी निराशा थी इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि इन दिनों स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां चल रही हैं लिहाजा इस सीजन में एफआरआई लोगों के लिए विचरण करने का एक बेहतरीन विकल्प होता है. अच्छी खबर यह है कि अब वन अनुसंधान संस्थान की तरफ से इस पाबंदी को हटा दिया गया है और नए आदेश के अनुसार पर्यटक सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक एफआरआई में घूमने का आनंद ले सकते हैं. हालांकि इस दौरान पर्यटकों के लिए कुछ खास सावधानियां बरतनी के सुझाव भी दिए गए हैं. जिसमें एफआरआई के मुख्य भवन के आसपास और TREVOR रोड पर ही लोगों को घूमने के लिए कहा गया है वन क्षेत्र में दाखिल होने से पर्यटकों को बचने की सलाह दी गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी क्षेत्र में गुलदार का खतरा बना हुआ है और ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details