देहरादून:देश में अगरबत्ती और संबंधित अन्य उत्पादों के आयात पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है. जिसकी प्रमुख वजह चीन और वियतनाम जैसे देशों से बहुत अधिक आयात बढ़ना बताया जा रहा है. हालांकि अब देश में अगरबत्ती और इससे संबंधित उत्पादों को आयात करने के लिए आयातकों को भारत सरकार से लाइसेंस लेना होगा. अगर बजट सत्र 2018-19 की बात करें तो इस सत्र में करीब 600 करोड़ रुपये का अगरबत्ती और इससे संबंधित उत्पाद आयात किये गए हैं.
हालांकि, भारत देश में अगरबत्ती का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि देश मे हर धर्म के लोग पूजा पाठ में अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि हर साल देश में सैकड़ों करोड़ रुपये की अगरबत्ती जला दी जाती है.
यही नहीं अगरबत्ती का इस्तेमाल कमरों आदि में सुगंध फैलाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर भारत सरकार, विदेशों से अगरबत्ती के आयात पर पूर्ण तरीके से रोक लगती है तो कहीं न कहीं देश में थोड़ा रोजगार तो जरूर बढ़ेगा इसके साथ ही हर साल करीब 600 करोड़ रुपये देश से बाहर नहीं जायेगा.