देहरादून: अब कोरोनेशन अस्पताल के कर्मचारियों को काम के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भारी पड़ सकता है. अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए नए नियम बनाए हैं. सोशल मीडिया को लेकर बनाए गए नियमों का पालन नहीं करने पर कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया को लेकर कोरोनेशन अस्पताल प्रबंधन ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति काम के दौरान फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोरोनेशन अस्पताल में तैनात सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ. जे. पी. नौटियाल ने बताया कि आमतौर पर देखने में आया था कि अस्पताल के कर्मचारी अक्सर चैटिंग, व्हाट्सएप और फेसबुक चलाने में व्यस्त रहते हैं. जिससे मरीजों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा था, साथ ही अस्पताल का काम भी प्रभावित हो रहा था.