उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मचारियों के लिए नया फरमान, ड्यूटी पर फेसबुक-व्हाट्सएप चलाने पर रुक जाएगी सैलरी

कोरोनेशन अस्पताल ने कर्मचारियों की लापरवाही रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत अब कर्मचारी अस्पताल में सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर सकेंगे. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Demo Pic.

By

Published : Jun 26, 2019, 7:33 PM IST

देहरादून: अब कोरोनेशन अस्पताल के कर्मचारियों को काम के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भारी पड़ सकता है. अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए नए नियम बनाए हैं. सोशल मीडिया को लेकर बनाए गए नियमों का पालन नहीं करने पर कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया को लेकर कोरोनेशन अस्पताल प्रबंधन ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति काम के दौरान फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं कोरोनेशन अस्पताल में तैनात सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ. जे. पी. नौटियाल ने बताया कि आमतौर पर देखने में आया था कि अस्पताल के कर्मचारी अक्सर चैटिंग, व्हाट्सएप और फेसबुक चलाने में व्यस्त रहते हैं. जिससे मरीजों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा था, साथ ही अस्पताल का काम भी प्रभावित हो रहा था.

कर्मचारियों के लिए बना नया नियम

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक मंदिर में घुसा, मूर्तियां खंडित, टला बड़ा हादसा

उनके मुताबिक अगर इस नियम का कोई उल्लंघन करता है तो उसके वेतन को रोककर तबादले तक की संस्तुति की जाएगी. साथ ही उस कर्मचारी की वार्षिक रिपोर्ट में भी इसको दर्ज किया जाएगा.

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक ये निर्देश बुधवार से जारी किए जा चुके हैं और अस्पताल प्रबंधन को उम्मीद है कि कर्मचारी इसका पूरी तरीके से पालन करेंगे. वहीं इस आदेश के बाद ये भी सवाल उठ रहा है कि डॉक्टरों पर ये नियम क्यों नहीं लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details