देहरादून: कोरोनेशन जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर इंटर्न (बीएएमएस छात्रा) ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने सीएमएस को लिखित शिकायत की है. साथ ही एक ऑडियो संदेश भी जारी किया है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर सीएमएस ने 9 सदस्यों की एक टीम बनाई है, जो मामले की जांच करेगी. दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता ऑडियो संदेश में बता रही है कि आरोपी वरिष्ठ डॉक्टर जेपी नौटियाल, जो प्रशासनिक कार्य भी देखते हैं, उसे काफी समय से परेशान कर रहे हैं. वह बोलचाल और शारीरिक रूप से भी शोषण करते हैं. वरिष्ठ डॉक्टर होने के चलते इंटर्न ने इस हरकत को पहले नजरअंदाज किया, लेकिन वह नहीं माने और उसे फोन करके भी परेशान किया. साथ ही अकेले कमरे पर आने को कहा. इसके अलावा डॉक्टर काम के दौरान उससे छेड़छाड़ करते हैं. इंटर्न अपने काम के सिलसिले में जब डॉक्टर के कमरे में गई तो तब भी उसने गलत हरकत की.