उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से 'विकास' गायब, सड़क के लिए तरस रही जनता - construction doiwala news

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गडुल इलाके में सड़क की हालत काफी खस्ता है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्राम बमेत, माडसी, सौड, कैमट, डंगावत्नी मोटर मार्ग डोईवाला ,  gadul gram sabha doiwala news
मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र में नहीं बन पा रही सड़क.

By

Published : Dec 10, 2019, 2:38 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 2:44 PM IST

डोईवाला:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गडुल ग्राम सभा क्षेत्र में पिछले दस सालों से सड़क नहीं बनी है. वहीं लोक निर्माण विभाग ने ग्राम बमेत, माडसी, सौड, कैमट, डंगावत्नी मोटर मार्ग के प्रथम चरण के कार्य का बोर्ड दो साल पहले ही लगा दिया था .

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा क्षेत्र में 9 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत बेहद खस्ता है. लोक निर्माण विभाग ने 51 लाख की लागत से सड़क निर्माण का बोर्ड 2 साल से लगा रखा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई गांवों को जोड़ने वाली ये सड़क उनके लिए काफी महत्तवपूर्ण है .

सड़क न होने से लोग परेशान.

यह भी पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम आवास किराया मामले में फैसला रखा सुरक्षित

सड़क निर्माण न होने से जनता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं तबीयत खराब होने पर यह परेशानी और भी बढ़ जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग, लोक निर्माण विभाग को कई बार सड़क की समस्या से अवगत कराया है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला .

Last Updated : Dec 10, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details