देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पतंजलि की कोरोनिल दवा कुछ घंटों के लिए ही देश को राहत दे पाई. हालांकि लॉन्चिंग के कुछ घंटों बाद ही पतंजलि की कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल पर पेंच फंस गया. आयुष मंत्रालय ने दिव्य फॉर्मेसी को नोटिस जारी कर दवा से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी है. कोरोनिल पर हो रहे विवाद के बीच दिव्य फार्मेसी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का पहली बार बयान सामने आया है.
बालकृष्ण ने कहा कि जिस आयुष मंत्रालय की बात की जा रही है, उससे ज्यादा रिसर्च पतंजलि ने किया है. इंटरनेशनल रिसर्च जनरल में पतंजलि के रिसर्च पब्लिश हैं. यही नहीं पूरे भारत में किसी भी संस्थान से सबसे अधिक साइंटिस्ट और रिसर्चर पतंजलि में काम कर रहे हैं. पतंजलि के रिसर्चर ने जब साक्ष्य आधारित मेडिसिन को लॉन्च किया तो कुछ लोगों को पीड़ा हो गई. बालकृष्ण के मुताबिक ऐसे लोग पीड़ा के नाम पर जनता को लूटने का काम करते हैं.