उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बकरीद: इस बार चर्चा में है ढाई करोड़ का बकरा, ऊपर लिखा है 'अल्हा' का नाम

कुर्बानी के लिए जिन जानवरों का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें भेड़, बकरे शामिल हैं. कहीं-कहीं पर ऊंटों की कुर्बानी भी दी जाती है. कई बार देखा गया है कि खास किस्म के बकरों की कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच जाती है.

बकरों की कीमत करोड़ो रुपए

By

Published : Jul 30, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 8:52 PM IST

देहरादून:आगामी 12 अगस्त को आने वाली बकरीद के लिए बाजार सज चुके हैं. कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी की जा रही है. पाकिस्तान, तुर्की व सऊदी अरब जैसे मुल्कों में पाए जाने वाले दुम्मा नस्ल से लेकर देशी-विदेशी बकरों की कीमत आसमान छू रही है. बकरों की नीलामी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रही है.

राजधानी देहरादून की आजादपुर मंडी में हर नस्ल के बकरे मौजूद हैं, लेकिन यहां दो बकरे ऐसे भी हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जिनके शरीर में अल्लाह और मोहम्मद लिखा होने से उनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान की ली समीक्षा बैठक, लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश

आजादपुर मंडी में आमिर हसन के पास एक ऐसा बकरा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसके शरीर पर कुदरती तौर पर अल्ला और मोहम्मद लिखा हुआ है. ऐसे में आमिर हसन इसको अपने ऊपर अल्ला की सबसे बड़ी नियामत मान रहे हैं. यही कारण है कि हसन इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये मांग रहे हैं.

बकरीद के लिए बाजार सज चुके हैं

हसन का कहना है कि पिछले साल उनके इसी सोनू बकरे की कीमत 65 लाख तक लग चुकी थी, लेकिन उन्होंने उसको बेचा नहीं था. इस बार वह देखना चाहते हैं कि ऊपर वाले की नियामत से उनको कितनी ऊंची बोली मिलती है. हसन ने बताया कि उन्होंने बकरे को बच्चे की तरह पाला है. वह उसे अनमोल मानते हैं.

आजादपुर मंडी में एक और बकरा है, जिसकी कीमत करोड़ो रुपए बताई जा रही है. इस बकरे का नाम अल्लाह रक्खा है. बकरे के मालिक निजामुद्दीन ने दावा किया है कि उनके बकरे के शरीर पर भी अल्लाह का नाम लिखा हुआ है. यही कारण है कि इस बकरे को देखने के लिए दूर दराज से लोग आ रहे है. निजामुद्दीन ने इस बकरे की कीमत दो करोड़ रुपए बताई है. निजामुद्दीन बताया कि वो इस बकरे को दूध मक्खन बदाम जैसी चीजें खिलाते हैं. जिसे उन्होंने प्यार से पाला है.

पढ़ें- आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर रिकवरी परियोजना के तहत चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

आजादपुर मंडी के संचालक मोहम्मद आफिज ने बताया कि ईद से दो माह पहले बकरों की नीलामी के लिए स्पेशल मंडी लगाई जाती है. देश-विदेश के हर नस्ल के बकरे आते हैं और ऊंची बोली लगाकर उन्हें खरीदा जाता है. पाकिस्तान, तुर्की और सऊदी अरब जैसे मुल्कों की नस्ल वाले बकरे अच्छी कीमतों पर कुर्बानी के लिए लोग ले जाते हैं. इसके साथ ही इस बार मंडी में ऐसे दो बकरे आए हैं, जिनके शरीर पर अल्लाह और मोहम्मद नाम लिखा दिखाई दे रहा है. ऐसे में इन दोनों बकरों की कीमत दो से ढाई करोड़ आंकी गई है. हालांकि ऊपर वाले के नाम तो अनमोल हैं.

Last Updated : Jul 30, 2019, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details