देहरादून:बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजधानी दून के लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया. इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया. अपनी मांगों को लेकर बजरंग दल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया है.
इस मौके पर बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा का कहना है कि आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है, क्योंकि कभी कोई गैंग सक्रिय हो जाता है तो कभी अन्य प्रकारों से देश को आतंकित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमला करके उनकी हत्या करने की घटनाएं आए दिन सामने घट रही हैं.
पढ़ें-असम में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, एक गिरफ्तार, इलाके में धारा 144 लागू
उन्होंने कहा कि 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय नाबालिक कार्यकर्ता शंभू कैरी की निर्मम हत्या कर दी गई. पिछले 2 वर्षों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है, जिसकी घोर निंदा होनी चाहिए.
दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि घृणा फैलाने वाले और झूठे विक्टिम कार्ड खेलकर विशेष समुदाय को भड़काने वाले लोगों और नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए कठोर कानून बनाया जाए. साथ ही इन हमलों में शामिल नाबालिगों को बालिग के समान माना जाए, जिससे नाबालिगों को मिलने वाला संरक्षण क्रूर हमलावर और हत्यारों को न मिल सके.
गौर हो कि बीती 9 जनवरी को असम के हैलाकांडी जिले में बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद करीमगंज लौट रहे 16 वर्षीय संभू कोइरी की हत्या कर दी गई थी. संभू पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया. हत्या के एक दिन बाद असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा बाजार इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. इलाके में अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया. करीमगंज के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत क्षेत्र में प्रतिबंध लगाने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.