उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक मामला: चार गैंगस्टर सहित 5 अभियुक्तों की जमानत फिर टली, 7 नवंबर को होगी सुनवाई - UKSSSC paper leak case

UKSSSC पेपर लीक मामले में 4 गैंगस्टर सहित 5 अभियुक्तों की जमानत पर आज भी हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई. ऐसे में अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी. बात दें कि अभी तक 19 आरोपियों को देहरादून कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 4, 2022, 7:07 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UK Subordinate Service Selection Commission) पेपर लीक मामले (paper leak case) में 4 गैंगस्टर सहित 5 मुख्य अभियुक्तों की जमानत सुनवाई एक बार फिर से टल गई. अब मामले में अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी. आज जमानत याचिका पर सुनवाई न होने की वजह, STF के विवेचना अधिकारी द्वारा कानूनी व्यस्तता के कारण कोर्ट में रिपोर्ट सबमिट ना होना बताया गया.

अब तक 19 आरोपियों का मिली जमानत:यूकेएसएसएससीपेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak case) में अब तक 4 गैंगस्टर सहित 19 अभियुक्तों को देहरादून अपर जिला जज चतुर्थ कोर्ट से जमानत मिल चुका है. वहीं, गैंगस्टर दीपक शर्मा, मनोज जोशी, हिमांशु कांडपाल, महेंद्र चौहान और फिरोज हैदर सहित जेल में बंद 5 लोगों जमानत की याचिका बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दाखिल किया था, लेकिन बीते 1 नवंबर को भी जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी. उसके बाद आज 5 नवंबर को भी जमानत की सुनवाई स्थगित हो गई. अब जमानत याचिका पर कोर्ट में 7 नवंबर 2022 को सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें:केदार भंडारी मिसिंग मामला: तत्कालीन लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जमानत मिलने वालों के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी STF:वहीं, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 4 गैंगस्टर सहित 19 लोगों को जमानत मिलने के खिलाफ एसटीएफ ने हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली है. एसटीएफ इन आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी को लगभग पूरा कर लिया है. ADJ कोर्ट से जमानत के सत्यापन दस्तावेज एकत्र कर, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से अनुमति लेने के बाद शासन को जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की फाइल भेज दी है. अब शासन से संस्तुति मिलते ही हाईकोर्ट में आरोपीयों की जमानत खारिज करने के लिए याचिका दाखिल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details