उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bageshwar by election 2023: पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी का रोड शो, गरुड़ में उमड़ी भीड़ - सीएम धामी का रोड शो

CM Dhami Road Show in Bageshwar बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के प्रचार का शोर अंतिम चरण में पहुंच गया है. बीजेपी ने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में जनसभा और रोड शो करने के लिए बागेश्वर पहुंचे हैं. सीएम धामी ने गरुड़ में रोड शो किया है. उधर कांग्रेस बीजेपी को आरोप प्रत्यारोप के जाल में फंसाना चाहती है.

Bageshwar by election 2023
बागेश्वर उपचुनाव प्रचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 1:01 PM IST

पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी का रोड शो

देहरादून: बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से चुनावी प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. दरअसल, बागेश्वर विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होना है. लिहाजा प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं का बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जमावड़ा लगा हुआ है. चुनाव से पहले ही विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगा दिया है. इन सबसे बीच सीएम धामी ने बागेश्वर के गरुड़ में रोड शो किया है.

बागेश्वर उपचुनाव में गरज रहे 80 स्टार प्रचारक: दरअसल, बागेश्वर उपचुनाव चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि जहां एक ओर बागेश्वर उपचुनाव भाजपा की साख का सवाल बनी हुई है, वहीं कांग्रेस के लिए जीत संजीवनी का काम करेगी. यही वजह है कि दोनों पार्टियों ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. साथ ही दोनों पार्टियों ने 40-40 स्टार प्रचारक उपचुनाव में उतारे हैं, ताकि इस उपचुनाव को जीत सकें.

5 सितंबर को है बागेश्वर उपचुनाव का मतदान: बागेश्वर विधानसभा चुनाव के मतदान में महज 3 दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में अब कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर इसकी शिकायत भी कर चुका है. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अलग-अलग तरीके का हथकंडा अपना रही हैं.

सीएम धामी ने बागेश्वर में भरी हुंकार:बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी कैबिनेट मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं. इसी क्रम में आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, चुनाव प्रचार प्रसार के लिए बागेश्वर पहुंचे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 12 बजे विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में गरुड़ में रोड शो किया है. इसके साथ ही रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी के साथ बागेश्वर के डिग्री कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट होगा बागेश्वर का 'रण', सियासी दलों ने कसी कमर

भाजपा और कांग्रेस भर रही हैं जीत का दम:बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने इस सीट से पूर्व विधायक चंदन रामदास की पत्नी पार्वती देवी को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनावी मैदान में बसंत कुमार को उतारा है. समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भागवत कोहली चुनाव लड़ रहे हैं. कुल मिलाकर यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़े मुकाबले वाला होने वाला है. लिहाजा, दोनों ही पार्टियां इस उपचुनाव में जीत का दम भर रही हैं.

सबसे अमीर उम्मीदवार हैं कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार:प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के पास करीब 12 करोड़ 80 लाख रुपए की संपत्ति है. इन पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. बसंत कुमार ग्रेजुएट हैं. भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी के पास करीब 2 करोड़ 96 लाख रुपए की संपत्ति है. इन पर भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. पार्वती दास ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवती प्रसाद के पास करीब 21 लाख 74 हजार रुपए की संपत्ति है. भगवती प्रसाद पर भी कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें:Bageshwar by election 2023: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, CEO को भेजा ज्ञापन
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस ने किया अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा, दिग्गजों ने डाला डेरा
ये भी पढ़ें: बागेश्वर उपचुनाव: 5 सितंबर को होगा मतदान, 8 को काउंटिंग, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Last Updated : Sep 25, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details