उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाईवे दो जगह बंद - Uttarakhand Weather News

चमोली जिले पर इस बार आपदा की ज्यादा मार पड़ रही है. भारी बारिश और लगातार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. आज भी जिले में दो स्थानों पर सड़क बंद हो गई है.

Traffic jam due to highway closure
हाईवे बंद होने से लगा जाम

By

Published : Jun 18, 2021, 12:11 PM IST

चमोली: जिले में बारिश का कहर जमकर बरप रहा है. बारिश इतनी तेज है कि जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन से रास्ते और राजमार्ग बंद हो रहे हैं.

आज भी चमोली जिले में दो स्थानों पर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है. गुलाबकोटी और कौदिया में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है.

भारी बारिश के चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद

पढ़ें- भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित

चमोली जिले में कई दिनों से बारिश जारी है. रात से बारिश तेज होने से मुसीबत और बढ़ गई है. जिले की नदियां भी उफान पर हैं. अलकनंदा और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया था. ये अलर्ट सही साबित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details