देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है.भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. भारी बारिश से कहीं लोगों के आशियाने जमींदोज हो रहे हैं तो कहीं संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चमोली में भारी बारिश से बाबा आश्रम कर्णप्रयाग से आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया है. वहीं पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील के पांखू में दो मकान जमींदोज हो गए हैं.
पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश से हाहाकार, बेरीनाग में दो मकान ध्वस्त, मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित - Barinag Heavy rain
uttarakhand heavy rain उत्तराखंड में मौसम ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. वहीं भारी बारिश से पिथौरागढ़ के बेरीनाग तहसील में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ ही भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाबा आश्रम कर्णप्रयाग से आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाधित हो गया है. मार्ग बाधित होने से हाईवे के दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं.
बेरीनाग में मकान जमींदोज:गौर हो कि बेरीनाग में भारी बारिश से जगह-जगह नुकसान होने की सूचना मिल रही है. वहीं पांखू के जडिया बोकलकटिया में हरीश राम पुत्र बहादुर राम का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. राजस्व पुलिस ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए तीन दिन पहले ही हरीश राम को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक संजय रावत ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया. वहीं भारी बारिश से गढतिर के पुगरखोली में नैन राम पुत्र गजै राम का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व टीम:राजस्व उप निरीक्षक के द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है. वहीं उडियारी गांव में हेमा देवी के मकान के पीछे सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने से मकान खतरे की जद में आ गया है. वहीं बेरीनाग नगर में ट्रेजरी कार्यालय सहित कई घरों में पानी घुस गया. ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्ग ध्वस्त होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि जहां से आपदा की सूचना प्राप्त हो रही है, राजस्व के साथ संबंधित विभागों को मौके पर जाकर राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.