उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने CM धामी से की मुलाकात, देवस्थानम बोर्ड को लेकर दिया ज्ञापन

बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम धामी को एक ज्ञापन भी दिया.

Devasthanam Board Controversy news
Devasthanam Board Controversy news

By

Published : Nov 2, 2021, 9:28 PM IST

देहरादून: बदीरनाथ धाम से जुड़े बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा.

बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने सीएम धामी को प्रसाद भेंट किया. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट किए तो वहीं इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के समक्ष देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी से भी वार्ता की और चार धाम पुरोहित पुजारियों की भावनाओं से अवगत कराया.

पढ़ें-उत्तराखंड पर्यटन ने इंटरनेशनल लेवल पर जीता ‘वन टू वॉच’ पुरस्कार, कोरोना काल में बेहतर काम का इनाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से भी इस विषय में संवाद कर रही है. हमारी सरकार जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है. तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जायेगी. हम सकारात्मक, धनात्मक और विकासात्मक दृष्टिकोण से चारधाम, पंडा, पुरोहित और पुजारी समाज के सम्मान और धार्मिक आस्था की गरिमा के सम्मान के लिए तत्पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details