देहरादून: भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद हो जाएंगे. जिसके लिए बदरी-केदार मंदिर समिति ने सारी तैयारियां कर ली हैं. वहीं कपाट बंद होने के बाद छ: महीने बाद ही मंदिर के कपाट खुलेंगे.
गौर हो कि बुधवार को गणेश पूजा के साथ शाम को गणेश जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. 16 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन के बाद 17 नवंबर को बदरी नाथ को घृतकंबल ओढ़ाया जाएगा. जिसके बाद सायं 5.13 मिनट पर भगवान बदरीविशाल के कपाट विधिवत पूजा के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. बदरीनाथ मंदिर को बदरीनारायण मंदिर भी कहा जाता है, जो अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड राज्य में स्थित है.