देहरादूनःभगवान बदरीनाथ की आरती को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिर खत्म हो गया है. आरती की पांडुलिपि को लेकर बीते लंबे समय से बहस चल रही थी. इसी कड़ी में बदरी-केदार मंदिर समिति ने बोर्ड बैठक के दौरान धन सिंह बर्त्वाल के नाम पर मुहर लगाई है. साथ ही पांडुलिपि के आधार पर बोर्ड के सदस्यों ने आरती के लेखक धन सिंह को ही माना है.
बदरीनाथ में 'पवन मंद सुगंध शीतल' आरती के लेखक को लेकर लंबे समय से चला आ रहा सस्पेंस मंदिर समिति ने खत्म कर दिया है. दरअसल, बदरीनाथ की आरती को बदरुद्दीन द्वारा लिखे जाने की मान्यता रही है, लेकिन बीते दिनों एक पांडुलिपि मिलने के बाद बदरीनाथ की आरती के लेखक के रूप में बहस तेज हो गई थी. माना जा रहा है कि बदरीनाथ की आरती धन सिंह बर्त्वाल के द्वारा ही लिखी गई है. पांडुलिपि की कार्बन डेटिंग के दौरान वैज्ञानिक आधार पर पांडुलिपि लिखे जाने का समय 1860 के आसपास पाया गया है.
ये भी पढ़ेंः उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के बयान पर छात्रों में रोष, कहा- कॉलेज में आकर सुने समस्याएं