देहरादून: बदरी केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी बीडी सिंह की प्रतिनियुक्ति खत्म करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि बीडी सिंह एक आईएफएस अधिकारी हैं और पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से मंदिर समिति में प्रतिनियुक्ति पर हैं.
उत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों को लेकर एक के बाद एक फैसले लिए जा रहे हैं. नई सरकार के गठन के बाद जहां दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश हो चुके हैं. वहीं, एक आईएफएस अधिकारी को मुख्यालय में भी अटैच किया गया है. उधर, अब प्रतिनियुक्ति के मामले पर एक और आईएफएस अधिकारी को लेकर जल्द फैसला होने जा रहा है.
मामला बदरी केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी बीडी सिंह से जुड़ा है. बीडी सिंह पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से मंदिर समिति में प्रतिनियुक्ति पर हैं, लेकिन अब नई सरकार के गठन के बाद अचानक उनकी प्रतिनियुक्ति खत्म करने की तरफ कदम बढ़ाया गया है. हालांकि, बीडी सिंह का निजी रूप से भी धार्मिक जुड़ाव रहा है और उनका व्यावहारिक पक्ष भी बेहद मजबूत है.