देहरादूनःन केवल उत्तराखंड बल्कि, देशभर के विभिन्न राज्यों से स्कूली शिक्षा के लिए परिजन अपने नौनिहालों को देहरादून भेजते हैं. मकसद उस बेहतर शिक्षा को दिलवाना होता है, जिसके लिए देहरादून जाना जाता है, लेकिन सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परिणामों पर आधारित यह रिपोर्ट ऐसे परिजनों की आंख खोलने वाली है. दरअसल, 12वीं का परीक्षा परिणाम निकला तो देश भर की तरह उत्तराखंड से भी छात्रों की खुशी की तस्वीरें सामने आई. उत्तराखंड के भी कई होनहार नौनिहालों ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया, लेकिन परीक्षा परिणाम पर दूसरा पहलू सीबीएसई का सामने आया है जो देहरादून रीजन की चिंता बढ़ाने वाला है.
बता दें कि इस बार परीक्षा परिणामों में देशभर का रिजल्ट 92.71% रहा. साल 2021 में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 99.37% था. अब बात उत्तराखंड की करें तो देहरादून देश के 16 रीजन में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले रीजन में शामिल है. देश के कुल 16 रीजन में से देहरादून का 15वां स्थान रहा. सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रयागराज रीजन से महज 2% अधिक पाकर देहरादून पीछे से पहला स्थान पाने से बच गया.
ये भी पढ़ेंःCBSE Result 2022: सफलता को 100 मीटर की दौड़ नहीं मैराथन समझें, माता-पिता से दूर आदित्य की बड़ी सीख