उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः ट्रेनों के संचालन पर लगा ब्रेक तो मंदा पड़ा ऑटो रिक्शा का धंधा

रविवार से देहरादून रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है और आगामी 7 फरवरी तक ना कोई ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन आएगी और ना ही यहां से जाएगी. वहीं ट्रेनों का संचालन बंद होने के चलते ऑटो रिक्शा वाले स्टेशन के बाहर खाली बैठे हैं.

देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का संचालन रुकने से ऑटो चालकों का बुरा हाल.

By

Published : Nov 11, 2019, 7:29 PM IST

देहरादून:रेलवे स्टेशन पर रेल मॉडलिंग के चलते रविवार से आगामी 7 फरवरी तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है. जिसके चलते ऑटो रिक्शा और टैंपो चालकों के धंधे पर खासा असर देखने को मिल रहा रहा है. वहीं तीन महीनों तक ट्रेनों का संचालन रोके जाने से उनकी जीविका पर भी संकट खड़ा हो सकता है.

देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का संचालन रुकने से ऑटो चालकों का बुरा हाल.

पढ़ें-16 नवंबर से शुरू होगी पिथौरागढ़-हिंडन-देहरादून हवाई सेवा, मरम्मत कार्य के चलते बंद थी फ्लाइट

रेलवे स्टेशन से रविवार को ट्रेनों का संचालन बंद हो गया और आगामी 7 फरवरी तक ना कोई ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन आएगी और ना ही यहां से जाएगी. स्टेशन की रेल मॉडलिंग का काम रविवार से शुरू कर दिया गया है और पटरी को उखाड़ने के लिए दो जेसीबी भी लगा दी गई है. वहीं ट्रेनों का संचालन बंद होने से ऑटो रिक्शा वाले स्टेशन के बाहर खाली बैठे हैं और जहां कभी स्टेशन के बाहर 70 से 80 ऑटो रिक्शा हुआ करते थे आज सिर्फ तीन-चार ऑटो रिक्शा देखने को मिल रहे हैं. साथ ही ट्रेन नहीं चलने से उनके सामने अगले तीन महीनों तक जीविका चलाने में भी मुश्किल आ सकती है.

ऑटो रिक्शा चालक अनिल कपूर ने बताया कि जहां कभी 70 से 80 ऑटो रिक्शा चला करते थे, वहां आज सिर्फ तीन से चार ही रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े हैं. उन्होंने बताया कि अगर वह बाजार में भी चलाते हैं तो वहां इतनी जगह नहीं है और कहीं भी रिक्शा खड़ा करने पर चालान काट दिया जाता है, इसलिए आज वह बेरोजगार महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details