उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश शिवाजी नगर में सड़कें खस्ताहाल, लोगों का चलना हुआ दूभर, आंदोलन की दी चेतावनी

rishikesh shivaji nagar ऋषिकेश शिवाजी नगर में खस्ताहाल मार्ग लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. लोगों का कहना है कि जर्जर मार्ग हादसों को दावत दे रहे हैं, जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों ने जल्द मार्ग दुरुस्त ना होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 9:09 AM IST

ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर (Shivaji Nagar in Rishikesh) में सड़कों की खस्ता हालत हादसों को दावत दे रही है. लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे लोगों को आए-दिन परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने मार्ग को जल्द दुरुस्त ना करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर की तमाम सड़कें खस्ताहाल हैं. जिन पर पैदल चलना भी अब मुश्किल हो गया है. खस्ताहाल सड़कों की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं. वहीं दो पहिया वाहन सवार भी स्लिप होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं. कई जगह तो सड़क के नाम पर केवल गड्ढे दिखाई दे रहे हैं.आमजन कई बार नगर निगम से सड़कों की मरम्मत की मांग कर चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम में शामिल होने के बाद शिवाजी नगर के निवासियों को उम्मीद जगी थी कि उनके क्षेत्र का विकास होगा.
पढ़ें-उत्तरकाशी: बारिश से लोग बेहाल, संपर्क मार्ग ध्वस्त होने से बढ़ी लोगों की परेशानियां

लेकिन विकास नहीं होने की वजह से वह खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. समाजसेवी शिवाजी नगर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पानी की पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है. अब सीवर लाइन बिछाने की बात कहकर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. वहीं कहा कि जल्द मार्गों को दुरुस्त नहीं किया गया आंदोलन किया जाएगा.क्षेत्रीय पार्षद जयेश राणा ने बताया कि इस संबंध में मेयर को अवगत करा दिया गया है.मेयर ने निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details