उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के इस सरकारी अस्पताल के 'सरकार' नींद में, कुत्ता काटे तो यहां नहीं आना

ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय राम भरोसे चल रहा है. लोगों के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है. जिसके खिलाफ आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

ऋषिकेश चिकित्सालय में प्रदर्शन.

By

Published : Jul 9, 2019, 6:17 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है. चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार माने जाने वाले ऋषिकेश में लोगों के लिए एंटी रेबीज वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है. जिसके खिलाफ आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

ऋषिकेश चिकित्सालय में प्रदर्शन.

ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय राम भरोसे चल रहा है. राजकीय चिकित्सालय पर आसपास के कई दुर्गम क्षेत्रों के लोग निर्भर करते हैं, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी है. साथ ही सफाई व्यवस्था भी बदहाल स्थिति में है. जिसके खिलाफ आज लोगों का गुस्सा फूटा.

पढ़ें:तालाब में डूबा बहनों का इकलौता भाई, घर में पसरा मातम

कांग्रेस नेता दीपक जाटव आज स्थानीय लोगों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय चिकित्सालय में प्रदर्शन करने पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दीपक जाटव ने कहा कि मरीजों को अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. यहां तक की एंटी रेबीज की वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है.

ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस यूएस खारोला ने बताया कि चिकित्सकों की कमी का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है. जल्द ही चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि 2 से 3 दिनों के भीतर एंटी रेबीज वैक्सीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details