उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा कालसी चकराता मोटर मार्ग, राहगीरों को सता रहा दुर्घटना का डर

bad condition of Kalsi Chakrata motor in Vikasnagar कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे और कई स्थानों पर बरसात में पेंटिंग उखड़ने से मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. ऐसे में राहगीरों और स्थानीय लोगों को अनहोनी का खतरा बना हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 3:41 PM IST

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा कालसी चकराता मोटर मार्ग

विकासनगर:जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कालसी चकराता मोटर मार्ग इन दिनों जर्जर स्थिति में है. करीब चालीस किलोमीटर लंबे इस मोटरमार्ग पर गड्ढे और कई स्थानों पर बरसात में पेंटिंग उखड़ने से राहगीर और स्थानीय लोग दहशत में हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग भी आंख बंद करके बैठा हुआ है.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे

गड्ढे में तब्दील कालसी चकराता मोटर मार्ग:बरसात में यह मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने और कई स्थानों पर पहाड़ियों से बरसात में बोल्डर गिरने के चलते सड़क पर गड्ढे हो गए हैं. इस मोटर मार्ग से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण आवागमन करते हैं. रोज किसान सैकडों लोडर वाहनों के जरिए नगदी फसलें मंडियों तक पहुंचाते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है. कालसी से सहिया के पास सड़क काफी खराब स्थिति में है. हालांकि पीडब्ल्यूडी ने सड़क की सपोर्ट दीवार बनवा दी है, लेकिन इसके बावजूद भी मार्ग काफी संकरा है.

ये भी पढ़ें:कारगिल शहीद कृपाल सिंह के गांव की रोड खस्ताहाल, जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा

दो तीन दिनों में पेंचवर्क का कार्य होगा शुरू:लोनिवि सहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि कालसी चकराता मोटर मार्ग में जहां-जहां गड्ढे हैं. उनका दो तीन दिनों में पेंचवर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मार्ग के कालसी से सहिया के पास सड़क धंसकर टूट गई थी. जिसकी सर्पोट दीवार का निर्माण करवाया गया है. शीघ्र ही इस स्थान पर भी ब्लैक टाप किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, इस राष्ट्रीय राजमार्ग की नहीं सुधरी दशा

Last Updated : Sep 28, 2023, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details