विकासनगर:जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाला कालसी चकराता मोटर मार्ग इन दिनों जर्जर स्थिति में है. करीब चालीस किलोमीटर लंबे इस मोटरमार्ग पर गड्ढे और कई स्थानों पर बरसात में पेंटिंग उखड़ने से राहगीर और स्थानीय लोग दहशत में हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग भी आंख बंद करके बैठा हुआ है.
गड्ढे में तब्दील कालसी चकराता मोटर मार्ग:बरसात में यह मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने और कई स्थानों पर पहाड़ियों से बरसात में बोल्डर गिरने के चलते सड़क पर गड्ढे हो गए हैं. इस मोटर मार्ग से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण आवागमन करते हैं. रोज किसान सैकडों लोडर वाहनों के जरिए नगदी फसलें मंडियों तक पहुंचाते हैं. ऐसे में दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है. कालसी से सहिया के पास सड़क काफी खराब स्थिति में है. हालांकि पीडब्ल्यूडी ने सड़क की सपोर्ट दीवार बनवा दी है, लेकिन इसके बावजूद भी मार्ग काफी संकरा है.