उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 महीने से ट्रीटमेंट की बाट जोह रहा गुप्तकाशी कालीमठ चैमासी मोटर मार्ग, ग्रामीण परेशान - कालीमठ घाटी रुद्रप्रयाग

Guptkashi Kalimath Chamasi Motor Road in Rudraprayag रुद्रप्रयाग में आपदा से क्षतिग्रस्त गुप्तकाशी कालीमठ चैमासी मोटर मार्ग का अभी तक ट्रीटमेंट कार्य नहीं हुआ है. जिससे राहगीर जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 8:01 PM IST

रुद्रप्रयाग: बीते बरसात में जगह-जगह भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुए गुप्तकाशी कालीमठ चैमासी मोटर मार्ग का आज तक ट्रीटमेंट न होने से मार्ग पर सफर करना जानलेवा बना हुआ है. मार्ग के रख-रखाव का जिम्मा संभाले लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के ट्रीटमेंट के लिए लाखों रुपये का आंकलन शासन को भेजा गया था, लेकिन शासन से स्वीकृति ना मिलने के कारण आपदा से क्षतिग्रस्त मार्ग के ट्रीटमेंट का कार्य अधर में लटका हुआ है.

गुप्तकाशी कालीमठ चैमासी मोटर मार्ग

बता दें कि बीते बरसात में मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के कटाव से गुप्तकाशी-कालीमठ-चैमासी मोटर मार्ग दो स्थानों पर भूस्खलन के कारण अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन लंबा समय बीत होने के बाद भी मार्ग का ट्रीटमेंट नहीं हुआ है. मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:पुनर्निर्माण की बाट जोह रहा शहीद बलवंत सिंह मार्ग, ग्रामीणों की तनी भौहें

कालीमठ घाटी के अंतर्गत आने वाले गांव कविल्ठा, ब्यूंखी, कोटमा और जाल मल्ला गांव के प्रधानों ने बताया कि बरसात के समय कुणजेठी तल्ली के निकट मोटर मार्ग का बहुत बड़ा हिस्सा भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी मोटर मार्ग का ट्रीटमेंट न होने से मार्ग का सफर करना जोखिम भरा है. ऐसे में अगर जल्द ही क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का ट्रीटमेंट नहीं किया गया, तो कालीमठ घाटी के जनमानस लोक निर्माण विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना कि आपदा से क्षतिग्रस्त मोटर का आंकलन शासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बदहाल मार्ग दे रहा हादसों को दावत, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details