देहरादून:उत्तराखंड में किस तरह जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया जा रहा है इसे देखने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है, बल्कि इसका एक उदाहरण राजधानी देहरादून में देखने को मिल सकता है. यहां मंत्रियों के लिए बनाए गए आलिशान बंगला में घास उग आई है. आलम यह है कि सुरक्षा के अभाव में कुछ बंगलों से मौजदू एसी और फर्नीचर समेत कई कीमती सामान भी चोरी हो चुका हैं. लेकिन राज्य संपति विभाग है कि चैन की नींद सोया हुआ है.
पढ़ें- औली में शाही शादी पर रोक से HC का इनकार, गुप्ता परिवार जमा करेगा 3 करोड़
देहरादून की यमुना कॉलोनी में मंत्रियों के रहने के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार में करोडो़ं रुपए की लागत से 6 बगलें बनाए गए थे. लेकिन इन में से चार बगलें रख रखाव के अभाव में बदहाल स्थिति में पहुंच चुके है. बगलों में लंबी-लंबी घास उगी हुई है. इतना ही नहीं है इसमें से एक बगले में से साल 2018 में कीमती सामान भी चोरी हो चुका है. जिसकी रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज है. बगलों में रखा कीमती सामान आज धूल फांक रहा है. जिन्हें कोई देखने वाला नहीं है.