उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में अब फल-सब्जी बेचेंगे बाबा रामदेव, एक कॉल पर पहुंचेंगी घर - home delivery of fruits and vegetables

स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ लॉकडाउन के माहौल को देखते हुए घर में कैद हुए लोगों के लिए फल और सब्जियों की होम डिलीवरी करवाने की सुविधा देने जा रही है.

patanjali
पतंजलि

By

Published : May 6, 2020, 8:29 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:46 PM IST

देहरादून: पहले योग और प्राणायाम से देश को सुबह जल्दी उठाया और फिर दवाइयों के कारोबार में योग गुरु स्वामी रामदेव ने हाथ आजमाया. अब स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ लॉकडाउन के माहौल को देखते हुए घर में कैद लोगों के लिए फल और सब्जियों की होम डिलीवरी की सुविधा देने जा रही है.

अगर हरिद्वार का ट्रायल सफल रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब योग गुरू स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ देश के तमाम राज्यों में ऑनलाइन फल और सब्जी की बिक्री शुरू कर देगी. ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार, योग गुरु स्वामी रामदेव ने एक एप का इजाद किया है जिसका नाम ‘माय आर्डर’ है. इस एप के माध्यम से लोग घर बैठे ही ताजी सब्जियां और फल बाजार रेट पर मंगवा सकेंगे.

हरिद्वार से शुरुआत
ट्रायल के तौर पर अभी योग गुरू स्वामी रामदेव की पतंजलि योगपीठ ने इसे हरिद्वार में शुरू किया है. हालांकि, अभी एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. इसकी वजह यह है कि योगगुरु स्वामी रामदेव अभी यह चाहते हैं कि इस एप को बिना प्ले स्टोर के माध्यम से भी लोगों तक पहुंचाया जाए और इसका जैसा ही रिस्पांस पतंजलि योगपीठ को मिलता है, उसके बाद इसे बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा.

खास बात यह है कि कोई व्यक्ति अगर 300 रुपए से कम की सब्जियां-फल ऑनलाइन डिलीवर करवाता है, तो उसे मात्र 30 रुपए डिलीवर चार्ज देना पड़ेगा. जबकि अगर 300 रुपए से ऊपर का सामान कोई व्यक्ति ऑर्डर करता है तो उसे कोई डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

पढ़े:Etv भारत पर श्रमिक महिलाओं का छलका दर्द, बोलीं- पति शराब पीकर पीटता है, बंद हों दुकानें

पतंजलि योगपीठ से जुड़े लोगों का कहना है कि फिलहाल इसे हरिद्वार में ट्रायल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. अगर हरिद्वार के लोगों को यह पसंद आता है तो इसे बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा. लिहाजा उम्मीद भी जताई जा रही है कि योग गुरु स्वामी रामदेव जल्द ही सब्जी और फल की ऑनलाइन मार्केट में कदम रख सकते हैं.

Last Updated : May 6, 2020, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details