उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामदेव के हाथों की ऐसी सफाई, दरांती ली और फटाफट कर दी गेहूं की कटाई - Swami Ramdev

बाबा रामदेव बुधवार को खेत पहुंचकर खेत में गेंहू की कटाई की. साथ ही शिष्यों को कटाई के तरीके बताए.

dehradun

By

Published : Apr 24, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 5:59 PM IST

देहरादून: चुनावी दौर में नेता वोट के लालच में जनता को लुभाने नित नए तरीक ढूंढ रहे हैं. बीते दिनों मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को किसानों के बीच गेहूं काटते हुए देखा गया था. वहीं, इस कड़ी में अब स्वामी रामदेव का नाम भी जुड़ गया है.

नेताओं के बाद अब स्वामी रामदेव ने काटा गेहूं

पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. ऐसे में इनदिनों बाबा रामदेव खुद को राजनीतिक मुद्दों से दूर किये हुए हैं और अपना ज्यादातर समय पतंजलि योगपीठ में ही बिता रहे हैं. बुधवार सुबह योग गुरु स्वामी रामदेव अपनी पतंजलि योगपीठ फेज-टू में घूमने निकले थे. उस समय खेतों में गेहूं काटने का काम चल रहा था. यह देख बाबा रामदेव खुद भी गेहूं काटने में जुट गए. साथ ही आसपास खड़े शिष्य यह देखकर हैरान हो गए.

पढ़ें: ऐसे कैसे शुरू होगी चारधाम यात्रा: धूल भरी सड़कें, रास्तों में गड्ढे

वहीं, बाबा रामदेव को इस तरह गेहूं काटता देख उनके शिष्य भी हैरान रह गए. इसके बाद रामदेव ने अपने शिष्यों को गेहूं कटाई के तरीके बताए. जिसके बाद शिष्यों ने उनसे आशीर्वाद लिया.

Last Updated : Apr 24, 2019, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details