देहरादून: चुनावी दौर में नेता वोट के लालच में जनता को लुभाने नित नए तरीक ढूंढ रहे हैं. बीते दिनों मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को किसानों के बीच गेहूं काटते हुए देखा गया था. वहीं, इस कड़ी में अब स्वामी रामदेव का नाम भी जुड़ गया है.
पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. ऐसे में इनदिनों बाबा रामदेव खुद को राजनीतिक मुद्दों से दूर किये हुए हैं और अपना ज्यादातर समय पतंजलि योगपीठ में ही बिता रहे हैं. बुधवार सुबह योग गुरु स्वामी रामदेव अपनी पतंजलि योगपीठ फेज-टू में घूमने निकले थे. उस समय खेतों में गेहूं काटने का काम चल रहा था. यह देख बाबा रामदेव खुद भी गेहूं काटने में जुट गए. साथ ही आसपास खड़े शिष्य यह देखकर हैरान हो गए.