उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब ज्योतिष शास्त्र पर घिरे 'बाबा', ज्योतिषाचार्य बोले- अधजल गगरी छलकत जाए

एलोपैथी चिकित्सा पद्धति (allopathy medicine) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब बाबा रामदेव ने ज्योतिष शास्त्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ज्योतिष को एक लाख करोड़ रुपये की इंडस्ट्री बता दिया है. इसे लेकर ज्योतिषाचार्यों ने बाबा को घेरना शुरू कर दिया है.

Dehradun Baba Ramdev News
Dehradun Baba Ramdev News

By

Published : Jun 3, 2021, 4:02 PM IST

देहरादून:एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर बाबा रामदेव (baba ramdev) ने जो बयान दिया था, वो मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रामदेव ने ज्योतिष पर विवादित बयान देकर एक और आफत मोल ले ली है. इसके बाद ज्योतिषाचार्यों ने भी बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देहरादून के ज्योतिषाचार्य डॉ. सुशांत राज ने बाबा के भविष्यवाणी वाले बयान का जवाब दिया है. सुशांत राज ने प्रमाण प्रस्तुत करते हुए ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि उन्होंने 6 अप्रैल 2019 में ही कोरोना संक्रमण समेत पिछले 2 सालों में होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी कर दी थी.

'ज्योतिष एक विद्या है जो शास्त्र, घड़ी, पल और मुहूर्त पर चलता है'

डॉ. सुशांत राज का कहना है कि ज्योतिष एक विद्या है जो शास्त्र, घड़ी, पल और मुहूर्त पर चलता है. यह विधाएं सभी चीजों से जुड़ीं हुई हैं. चरक संहिता के अनुसार जड़ी बूटियां भी विशेष नक्षत्र में तोड़ी जाती हैं. तभी उन जड़ी बूटियों का कई गुना लाभ मिलता है. ऐसे में आयु को बढ़ाने वाला आयुर्वेद भी मुहूर्तों और नक्षत्रों पर आधारित है. बाबा रामदेव के भविष्यवाणी के बयान पर सुशांत राज ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने 6 अप्रैल 2019 में ही अपने पंचांग में भविष्यवाणी कर दी थी.

ज्योतिषाचार्य सुशांत राज ने बताया कि 6 अप्रैल 2019 में की गई भविष्यवाणी के अनुसार, 'दुर्गेश शनि होने से आगामी वर्ष में अनेक देशों में आन्तरिक दंगों, फसाद एवं युद्धमय वातावरण से आतंकित लोग अपना स्थान छोड़कर अन्यत्र पलायन करने के लिए विवश होंगे. विभिन्न समुदाय के लोगों में जातीय एवं साम्प्रदायिक झगड़े-फसाद एवं टकराव की घटनाएं अधिक होंगी और वातावरण अशान्त रहेगा. कहीं चूहों, विषाक्त कीटाणुओं, टिड्डियों, अनावृष्टि, अतिवृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से कृषि, खड़ी फसलों को भारी हानि होगी.'

पढ़ें- रामदेव ने अब ज्योतिष शास्त्र पर साधा निशाना, ज्योतिषाचार्यों ने कहा- बाबा खो बैठे हैं मानसिक संतुलन

सुशांत राज ने कहा कि बाबा रामदेव के अनुसार यह व्यापार अगर गलत है, तो दुनिया में हर चीज गलत है, क्योंकि हर एक चीज एक दूसरे की पूरक है. ज्योतिष में लोगों का विश्वास है तभी लोग ज्योतिषी के पास जाते हैं. ऐसे में ज्योतिष को लेकर आरोप-प्रत्यारोप करना कहीं भी ठीक नहीं है.

सुशांत राज ने बाबा रामदेव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा रामदेव, आयुर्वेद के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. लेकिन उम्र और जीवन कोई नहीं दे सकता है. ऐसे में उन्हें समझना चाहिए, सभी चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में बाबा रामदेव को चाहिए कि वह किसी में कोई कमी ना निकालें, बल्कि अपने क्षेत्र में अच्छा काम पर लोगों को दिखाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details