उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने पर बाबा रामदेव ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस भी करेगी मामले की जांच

बालकृष्ण इस समय ऋषिकेश एम्स में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उनकी तबीयत बिगड़ने को लेकर बाबा रामदेव ने बड़ा खुलासा किया है. बाबा रामदेव इस समय एम्स हॉस्पिटल में ही मौजूद है.

बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Aug 23, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 11:36 AM IST

हरिद्वार:योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बाल कृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. एम्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि आचार्य बालकृष्ण की हालत कुछ संदिग्ध वस्तु खाने से खराब हुई है. जिसको लेकर बाबा रामदेव में बड़ा खुलासा किया है.

वहीं, दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए एम्स हॉस्पिटल ने बालकृष्ण का टॉक्सिक सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस भी जांच करेगी. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबू दाई कृष्णराज एस. का कहना है एम्स हॉस्पिटल से रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच की जाएगी.

पढ़ें- संदिग्ध पदार्थ खाने से बिगड़ी आचार्य बालकृष्ण की हालत, अगले 48 घंटे होंगे अहम

रामदेव ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर एक सज्जन पंतजलि आश्रम में आए थे. उन्होंने आचार्य बालकृष्ण को एक पेड़ा खिलाया था. पेड़ा खाने के करीब 15-20 मिनट बाद बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने लगी और एक बार उनकी बेहोशी जैसी स्थिति हुई. इसके बाद फूड प्वाइजन में जैसे होता है उन्हें उल्टी भी हुई. जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया.

रामदेव ने बताया कि ऋषिकेश एम्स के निदेशक डॉक्टर रविकांत के सानिध्य में सभी सीनियर डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए है. सभी डॉक्टरों ने स्थिति को बहुत अच्छे से कवरअप कर लिया है. अब करीब 90 प्रतिशत तक बालकृष्ण अच्छे हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

पढ़ें-पतंजलि CEO आचार्य बालकृष्ण ऋषिकेश AIIMS में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

ऋषिकेश एम्म के निदेशक डॉक्टर रवि कांत ने बताया कि इस समय बालकृष्ण का ब्लड प्रेशर नॉर्मल है, बाकि अन्य सभी रिपोर्ट भी नॉर्मल हैं. वहीं अभी उन्हें पूरी तरीके से स्वस्थ्य होने में थोड़ा समय लगेगा.

Last Updated : Aug 24, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details