हरिद्वार:योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बाल कृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. एम्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि आचार्य बालकृष्ण की हालत कुछ संदिग्ध वस्तु खाने से खराब हुई है. जिसको लेकर बाबा रामदेव में बड़ा खुलासा किया है.
वहीं, दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए एम्स हॉस्पिटल ने बालकृष्ण का टॉक्सिक सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस भी जांच करेगी. हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबू दाई कृष्णराज एस. का कहना है एम्स हॉस्पिटल से रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में जांच की जाएगी.
पढ़ें- संदिग्ध पदार्थ खाने से बिगड़ी आचार्य बालकृष्ण की हालत, अगले 48 घंटे होंगे अहम
रामदेव ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर एक सज्जन पंतजलि आश्रम में आए थे. उन्होंने आचार्य बालकृष्ण को एक पेड़ा खिलाया था. पेड़ा खाने के करीब 15-20 मिनट बाद बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ने लगी और एक बार उनकी बेहोशी जैसी स्थिति हुई. इसके बाद फूड प्वाइजन में जैसे होता है उन्हें उल्टी भी हुई. जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया.