हरिद्वार: अभी हाल ही में स्वामी रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ये कहते दिखाई दे रहे थे कि जितने लोग महामारी से मर रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा लोग अस्पताल में मर रहे हैं और वो भी एलोपैथिक दवाई खाकर. स्वामी रामदेव मंच से मोबाइल में एक संदेश पढ़ते हुए अपने भक्तों को यह बात कह रहे थे. इस पूरे मामले पर विवाद हुआ और देशभर के डॉक्टरों ने बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी कड़े शब्दों में बाबा रामदेव को पत्र लिखना पड़ा. अभी ये विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्वामी रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद हो सकता है कि स्वामी रामदेव की मुसीबत और बढ़ जाए.
दरअसल, योग गुरू स्वामी रामदेव रोजाना सुबह लगभग 4:30 से 7:00 बजे तक पतंजलि योगपीठ और अन्य जगहों से अपने भक्तों को योग की क्रियाएं सिखाते हैं. इस दौरान वो देशभक्ति, राजनीति और आयुर्वेद से जुड़ी बातें और अपने भक्तों से करते रहते हैं. इसी दौरान बाबा रामदेव इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 1000 से ज्यादा डॉक्टर वैक्सीन की डबल डोज लगाने के बाद मर गए हैं. जो अपने आपको ही नहीं बता पाए वो कैसी डॉक्टरी. वो डॉक्टर (टर्र-टर्र कहकर) शब्द का मजाक भी बना रहे हैं.
इस वीडियो का सही वक्त और तारीख तो अभी पता नहीं है लेकिन स्वामी रामदेव डॉक्टरों पर तंज कसते हुए ये जरूर कहते सुनाई दे रहे हैं कि डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो, जिसके पास कोई डिग्री नहीं है लेकिन वो फिर भी वो सबका डॉक्टर हैं.