उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पतंजलि योगपीठ पहुंचे नेपाल के उप प्रधानमंत्री, बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने किया सम्मानित - Deputy PM of Nepal Upendra visit patanjali yogpeeth

नेपाल के उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव ने कहा कि नेपाल और भारत भले ही अलग-अलग देश हैं पर दोनों की संस्कृति एक ही है. दोनों ही मित्र देश हैं.

बाबा रामदेव ने नेपाल के उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव को किया सम्मानित.

By

Published : Nov 22, 2019, 8:54 PM IST

हरिद्वार:नेपाल के उप प्रधानमंत्री उपेन्द्र यादव गुरुवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचे. जहां बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान उपेंद्र यादव ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है. नेपाल और भारत भले ही अलग-अलग देश हैं पर दोनों की संस्कृति एक ही है. साथ ही उन्होंने बताया कि नेपाल में भी पतंजलि योगपीठ अपना विस्तार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. पतंजलि योगपीठ का योग और आयुर्वेद में बहुत बड़ा योगदान है.

पतंजलि योगपीठ पहुंचे नेपाल के उप प्रधानमंत्री.

पढ़ें- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत कई विधायकों की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने दिए कुर्की के आदेश

इस मौके पर बाबा रामदेव ने दोनों देशों की मित्रता को अटूट बताते हुए भारत और नेपाल को स्वाभाविक मित्र देश बताया. उनका कहना है कि भारत का नेपाल से सदियों से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और धार्मिक संबंध रहा है. राजनीतिक भौगोलिक सीमा अलग होते हुए भी दोनों देशों लोग भाईचारे के साथ रहते हैं.

वहीं, बाबा रामदेव ने राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट में शामिल होने को लेकर कहा कि जिसने भी राम मंदिर आंदोलन में संघर्ष किया है उसको ट्रस्ट में शामिल किया जाए. साथ ही उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर राजनीति पार्टियों को मामले में ओछी राजनीति न करने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details