उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बीटेक का छात्र चरस के साथ गिरफ्तार, बेरोजगारी के चलते बना तस्कर - dehradun latest news

राजपुर पुलिस ने बीटेक के पूर्व छात्र को हजारों की चरस के साथ गिरफ्तार किया. नौकरी न मिलने के कारण आरोपी ने नशे का कारोबार करना शुरू कर दिया था.

चरस
चरस

By

Published : Feb 7, 2020, 9:33 AM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना राजपुर पुलिस ने एक पूर्व बीटेक छात्र को हजारों की चरस के साथ गिरफ्तार किया. देर रात चेकिंग के दौरान मसूरी रोड से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा. जल्द ही पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.

फिलहाल, आरोपी द्वारा लोकल पैडलर्स और अन्य कुछ लोगों के संबंध में जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी ने देहरादून के जीआरडी कॉलेज से बीटेक कर 2019 में पास आउट हुआ था. नौकरी न मिलने के कारण आरोपी ने नशे का कारोबार करना शुरू कर दिया था.

पिछले दिनों थाना राजपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में हल्द्वानी से चरस लाकर देहरादून के पैडलर्स और राजपुर रोड सहित मसूरी रोड स्थित शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों और हॉस्टल में सप्लाई कर रहा है.

पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए देर रात मुखबिर की सूचना पर मसूरी रोड पर 60 हजार कीमत की 300 ग्राम चरस के साथ आरोपी रवि यादव को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ थाना एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण, अधर में लटका बिल्डिंग हस्तांतरण का मामला

थाना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि आरोपी मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है. उसके पिता पेपर मिल लालकुआं में नौकरी करते हैं, तब से हल्द्वानी में रहने लगे. आरोपी ने देहरादून में जीआरडी कॉलेज से बीटेक किया था.

बाद में नौकरी के लिए काफी प्रयास किया लेकिन नौकरी नहीं मिली. पैसों की ज्यादा जरूरत होने पर आरोपी देहरादून में नशे के कारोबार में शामिल हो गया. साथ ही आरोपी ने 15-20 दिन पहले देहरादून में किराए पर कमरा लिया और वहीं से लोकल पैडलर्स और छात्रों को मोटे दामों पर बेचने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details