उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: देहरादून की आजाद कॉलोनी 'आजाद' - कंटेनमेंट जोन

देहरादून में आजाद कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. देहराजून जनपद में सिर्फ 4 कंटेनमेंट जोन बचे हैं.

dehradun containment zone
dehradun containment zone

By

Published : May 18, 2020, 4:17 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक हॉटस्पॉट कॉलोनी के 28 दिन की अवधि पूरी होने पर कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. देहरादून की आजाद कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर से कर दिया गया है. ऐसे में अब इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी लॉकडाउन-4 में दी गई राहत मिल सकेगी.

आजाद कॉलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर जिला प्रशासन के आदेश पर 20 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. जिला प्रशासन द्वारा आजाद कॉलोनी को 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया और क्षेत्र में रैंडम आधार पर लोगों को चिन्हित कर कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए गए, जिसमें सभी सैंपल नेगटिव आये हैं. जिसके बाद आजाद कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

देहरादून की आजाद कॉलोनी कंटेनमेंट जोन फ्री.

पढ़ें- ऋषिकेश: लॉकडाउन 4.0 में खुला रजिस्ट्री कार्यालय

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आजाद कॉलोनी में 28 दिन से कोई भी नया केस नहीं आया है. अब जनपद में 11 कंटेनमेंट जोन में से 7 इलाके कंटेनमेंट जोन फ्री हो चुके हैं. अब 4 कंटेनमेंट जोन बचे हैं, जिसमें से एक देहरादून चमन विहार और बाकी 3 ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details