देहरादून: राजधानी देहरादून में एक हॉटस्पॉट कॉलोनी के 28 दिन की अवधि पूरी होने पर कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. देहरादून की आजाद कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर से कर दिया गया है. ऐसे में अब इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को भी लॉकडाउन-4 में दी गई राहत मिल सकेगी.
आजाद कॉलोनी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर जिला प्रशासन के आदेश पर 20 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. जिला प्रशासन द्वारा आजाद कॉलोनी को 14 दिनों तक एक्टिव सर्विलांस किया गया और क्षेत्र में रैंडम आधार पर लोगों को चिन्हित कर कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिए गए, जिसमें सभी सैंपल नेगटिव आये हैं. जिसके बाद आजाद कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.