उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, मुफ्त शिक्षा की मांग - गांधी पार्क के गेट पर धरना

आयुष फीस वृद्धि के खिलाफ कई संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

फीस वृद्धि को लेकर मांग पर अड़े छात्र

By

Published : Nov 21, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 12:08 AM IST

देहरादूनः जेएनयू और आयुष फीस वृद्धि के मामले को लेकर पीपुल्स फोरम के बैनर तले गांधी पार्क के गेट पर छात्रों ने धरना दिया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ये धरना प्रदर्शन देशभर के शिक्षण संस्थानों में निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून को लेकर किया गया है. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों को विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.

फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

बता दें कि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं फीस वृद्धि और हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ धरना दे रहे हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों छात्रों का कहना है कि सस्ती और बेहतर शिक्षा के लिए देश की युवा पीढ़ी को सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार इसका समाधान निकालने के बजाए पुलिसिया कार्रवाई का सहारा ले रही हैं.

ये भी पढ़ेंःई-कैबिनेट शुरू होने में अभी लगेगा वक्त, चल रही हैं तैयारियां

वहीं, धरने में महिला मंच, जनरंग संवेदना, जन संवाद समिति, वनाधिकार आंदोलन, स्त्री मुक्ति, सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे.

Last Updated : Nov 22, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details