देहरादूनः जेएनयू और आयुष फीस वृद्धि के मामले को लेकर पीपुल्स फोरम के बैनर तले गांधी पार्क के गेट पर छात्रों ने धरना दिया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ये धरना प्रदर्शन देशभर के शिक्षण संस्थानों में निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून को लेकर किया गया है. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्रों को विभिन्न संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है.
बता दें कि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं फीस वृद्धि और हॉस्टल मैनुअल के खिलाफ धरना दे रहे हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों छात्रों का कहना है कि सस्ती और बेहतर शिक्षा के लिए देश की युवा पीढ़ी को सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार इसका समाधान निकालने के बजाए पुलिसिया कार्रवाई का सहारा ले रही हैं.