उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष मंत्री ने दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और उनकी टीम को इम्यूनिटी बूस्टर किट का किया वितरण - रुद्रपुर न्यूज

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने आज दून मेडिकल कॉलेज में इम्यूनिटी बूस्टर किट भेट की. साथ ही हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.

immunity booster kit
मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 5, 2020, 6:37 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:03 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना महामारी के बीच आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने आज दून मेडिकल कॉलेज में इम्यूनिटी बूस्टर किट भेट की. साथ ही हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना और उनकी पूरी टीम को अपने हाथों से आयुर्वेदिक किट का वितरण किया.

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महामारी में डॉक्टर भगवान के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निभा रहे हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अपनी परवाह किए बगैर पीड़ितों का इलाज कर रहे है. डॉक्टरों की जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी डॉक्टरों को इम्युनिटी बूस्टर के प्रयोग की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तराखंड में इस बीमारी की रिकवरी अन्य प्रदेशों की अपेक्षा ऊंचे स्तर की है.

पढ़ें:CM का आर्थिकी पर विभागीय प्रमुखों संग मंथन, इंदु कुमार पाण्डे ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट

कार्यक्रम के दौरान आयुष मंत्री ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना महामारी के बचाव के लिए पर्यावरण बोर्ड से 15 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. गौरतलब है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की आयुर्वेदिक गाइडलाइन के अनुसार इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद आयुष उत्तराखंड के तत्वावधान में एक इम्यूनिटी बूस्टर किट तैयार की गई है. उसी के तहत आज पटेल नगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज में उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण और आयुष मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पहुंचे और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना और उनकी टीम को किट वितरित की.

Last Updated : May 25, 2020, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details