देहरादून:हर्रावाला स्थित आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय (Ayurvedic University) में स्टाइपेंड बढ़ाने और फीस कम किए जाने की मांग को लेकर आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. आंदोलित छात्र-छात्राओं का कहना है कि सरकार ने स्टाइपेंड ₹17000 कर दिया है लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें ₹7500 स्टाइपेंड ही दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर छात्रों ने ज्यादा फीस लिए जाने पर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया है.
आंदोलित छात्रों का कहना है कि पहले उनकी फीस ₹48000 कर दी गई थी लेकिन उनसे अब ₹120000 जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं, आमरण अनशन पर बैठे छात्र ऐश्वर्या श्रीवास्तव का कहना है कि इंटर चिकित्सकों का वेतनमान पूर्व में ₹7500 रुपए मात्र है. ऐसे में उन्हें ₹17000 स्टाइपेंड क्यों नहीं दिया जा रहा है जबकि, एलोपैथिक में यह आदेश लागू हो चुका है. लिहाजा, आयुष चिकित्सकों के साथ ऐसा सौतेला बर्ताव क्यों किया जा रहा है.